मरूधर आईना
-----------------
रीट के लिए समस्त कुम्हारान पंचायत द्वारा सर्व समाज की रहने - खाने की व्यवस्था की गई।
आज दिनांक 26/9/2021 को रीट - 2021 की आयोजित परीक्षा में भाग लेने के लिए निम्न स्थानों से बाडमेर, जालोर, बालोतरा, ओसियां, सुमेरपुर, जैतारण, भोरुन्दा, बिलाड़ा, बांसवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, नागौर,पाली आदि स्थानों से 175 सर्व समाज बन्धुओं के परीक्षार्थियों की रहने, खाने, चाय, नाश्ते की व्यवस्था शिव मंदिर परिसर में समस्त कुम्हारान पंचायत द्वारा की गई।
जिसमें बाहर से पधारे परीक्षार्थियों को रात्रि भोजन करवाया गया एवं दिनांक 26/9/2021 को सुबह चाय नाश्ता करवाके सभी परीक्षार्थियों को दो बसों,कारो एवं मोटर साईकिलो द्वारा उनके परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाया।
यह सारी व्यवस्था समाज द्वारा नि:शुल्क की गई, इस व्यवस्था में अध्यक्ष राजकुमार फौजी, महामंत्री हंसराज कुमावत, कोषाध्यक्ष भैंरुलाल धुमाणीया एवं रुघाराम घोड़ला, रामदेव सिहोटा आदि सदस्यगणों ने सहयोग किया।
जिसमें बाहर से पधारे सभी परीक्षार्थियों ने आतिथ्य सत्कार देख कर भाव विभोर हो गए और समाज की भूरी भूरी प्रशंसा की तो समाज के उपस्थित पदाधिकारीयों ने कहा आपने हमें जो आतिथ्य सत्कार करने का अवसर दिया उसके लिए आप सभी का बहुत - बहुत आभार प्रकट किया गया।
इस आयोजन में बाबूलाल पलाड़ा अध्यक्ष कुमावत विकास समिति कुचामन, सरपंच खारियां देवीलाल दादरवाल, शम्भु दयाल बालोदिया, देवीलाल राजोरिया, गोपाल सिहोटा, गणपतलाल बालोदिया, ताराचंद सिहोटा,दुर्गेश मारोठिया, ईश्वर मारोठिया, श्यामलाल सिहोटा,चान्दमल धुमाणीया, रामदेव सिहोटा ,राजकुमार कुशमीवाल आदि भामाशाहों का एवं समाज के महेश दादरवाल, लक्ष्मण नीमीवाल,कैलाश धुमाणीया,बन्शीलाल कुशमीवाल, गुलाब किरोड़ीवाल,ओमप्रकाश बारवाल, रुपाराम मरेठीया, रतन राहोरिया, हंसराज आयथान, मुकेश सारड़ीवाल, डालूराम बारवाल आदि युवाओं का भी विशेष सहयोग रहा।
Tags
news