मरूधर आईना
जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद
एक शराब ठेके के नाम पर दूसरे शराब ठेके पर भी अवैध रूप से जारी है बिक्री
अब प्रशासन की मिलीभगत कहें या फिर शराब माफिया की राजनीतिक संरक्षण
जोधपुर के बासनी क्षेत्र में अवैध रूप से एक ठेके के नाम पर दूसरा ठेका अवैध रूप से चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर जगत की टीम को सूचना मिली है कि जोधपुर के मरुधर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बासनी क्षेत्र में बिहारी कॉलोनी में भगवती वाइन शॉप के नाम से एक दूसरी शॉप भी अवैध रूप से संचालित की जा रही है जिसकी भनक शायद आबकारी अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन को भी है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही आपको बता दें कि बासनी थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले ईस अवैध रूप से चल रही जगदम्बा वाइन शॉप पर दिन रात अवैध रूप से शराब बेची जाती है जबकि इसकी मुख्य रूप से लाइसेंस भगवती वाइन शॉप के नाम से है लेकिन वाइन शॉप के मालिक द्वारा अवैध रूप से तालमेल बिठाकर जगदम्बा वाइंस के नाम से भी कुछ ही दूरी पर वाइन शॉप खोली गई है जिस पर भी अवैध रूप से शराब बेची जा रही है जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों का कहना है कि जहां ठेका एक ही नाम से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है लेकिन दूसरे नाम से अवैध रूप से जगदम्बा वाइन्स इस इलाके में बनी हुई है जहां पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है दिन प्रतिदिन यहां पर घटनाएं होती रहती है यहां पर रहने वाली महिलाओं सहित लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रखा है अवैध रूप से शराब बेच रहे इन शराब माफियाओं पर स्थानीय थाना और आबकारी की टीम मेहरबान बनी हुई है यहां पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही और ना ही एक ठेके के नाम पर दूसरे ठेका को संचालित करने पर इस पर कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है इस बारे में एसीपी नूर मोहम्मद से संवाददाता ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं है जानकारी जुटाने के बाद ही इस पर कार्रवाई की जाएगी सवाल यह उठता है कि एक ब्रांच के नाम से दूसरी ब्रांच चला रहे शराब माफिया पर पुलिस की और आबकारी अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ती या फिर इन अधिकारियों से सांठगांठ रखकर यहां शराब माफिया अवैध रूप से जगदम्बा वाइन शॉप के नाम से धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है यही नहीं शराबी शराब लेने के बाद इस दुकान के इर्दगिर्द ही शराब पीते हैं जिससे इलाके में खौफ का माहौल रहता है सूत्रों की माने तो अवैध रूप से चल रही है जगदम्बा वाइन शॉप पर कार्रवाई नहीं होती है इसी कारण से क्षेत्र में दिन प्रतिदिन वारदातें होती रहती है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह वाइन शॉप अवैध रूप से चल रही है जिसकी भनक शायद अधिकारियों तक नहीं है या फिर अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध रूप से एक ब्रांच के नाम से दूसरी ब्रांच संचालित की जा रही है लेकिन कार्यवाही तो दूर की बात पुलिस की गश्ती दल भी यहां पर गस्त करती है लेकिन अवैध रूप से संचालित इस वाइन शॉप पर कार्रवाई करने के बजाए यहां आने वाले शराबियों पर पुलिस कार्रवाई करती है जबकि वाइन शॉप पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है आपको बता दें कि जोधपुर के बासनी क्षेत्र में हर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की दुकानें संचालित हो रखी है जिस पर पुलिस की नजर नहीं रहती और धड़ल्ले से यहां पर शराब मिलती है औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर इस अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई करना पुलिस के लिए शायद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है या फिर पुलिस की आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से यहां जगदम्बा वाइन शॉप अवैध रूप से चल रही है |
Tags
Jodhpur