*विश्नोई बने राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष
बालेसर /
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वरिष्ठ राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन ने शेरगढ़ निवासी श्री मान सोनाराम बिश्नोई केतु को राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है श्रीमान सोनाराम विश्नोई केतु ने राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वरिष्ठ राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कार्यकारीणी ने जो जिम्मेदारी सौपी है. मै सदैव उन कर्तव्यों पर खरा उतरने का प्रयास करूगां. ईस अवसर पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वरिष्ठ जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन जिला अध्यक्ष अनिल सारस्वत स्वरुप सिंह देवेंद्र सिंह बृज किशोर पारीक जितेंद्र सिंह लक्ष्मण सैन उटाम्बर ने बिश्नोई को बधाई दी
Tags
balesar