आसलपुर में पांच सौ युवाओं ने लगवाई वेक्सीन



आसलपुर में पांच सौ युवाओं ने लगवाई वेक्सीन

मरुधर आईना / फुलेरा

आसलपुर(निस):-कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत आसलपुर में सरपंच सरला कुमावत की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीन शिविर आयोजित हुआ इस पर सुनील चोधरी  ने बताया की मंगलवार को  18 प्लस वर्ष से अधिक उम्र के 500 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई इस मौके पर ए एन एम सोनम मीणा ने बताया कि  लोगों को  वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में उत्साह देखने को मिला और लोग दूर दूर से चलकर वैक्सीन के लिए पंचायत में प्रवेश कर रहे हैं  इस मौके पर  बीएलओ भवर कुमावत ने बताया कि सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करते हुए सभी व्यक्तियों ने टोकन देकर  टीकाकरण किया इस मौके पर  राजेश कुमार,आशा सहयोगिनी गीता कुमावत, रेनू पारीक, कांता कुमावत व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने