रीट अभ्यर्थियों के खाने पीने की व्यवस्था उम्मेदपुर के ग्रामीणों ने निःशुल्क की
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे में 26सितम्बर को रीट परीक्षा देने आये परिक्षार्थियों की खाने पीने व ठहरने की व्यवस्था समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर की।वहा आए अभ्यर्थियों व साथ आए परिजनों ने ग्रामवासियों द्वारा की गई अच्छी व्यवस्था को देखकर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। अभ्यर्थियों को परिक्षा देने जाने से पहले ग्रामवासियों ने तिलक लगाकर परिक्षा केन्द्र में परिक्षार्थियों को भेजें।
विनायक युवा मण्डल के अध्यक्ष मनीष परमार ने बताया कि रीट परीक्षा देने आने वाले परिक्षार्थि 25सितम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर व पार्श्वनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर व आवासीय विद्यालय हरियाली में सेन्टर आने वाले परिक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था उम्मेदपुर में की थी जिसके ठहरने की व्यवस्था समस्त ग्रामवासियों की तरफ से माली समाज धर्मशाला में व अटल सेवा केन्द्र में ठहरने की व्यवस्था की खाने पीने की व्यवस्था शिव व चारभुजा मंदिर परिसर में 25सितम्बर को 150 परिक्षाओं के खाने की व्यवस्था की थी। 26सितम्बर को सुबह चाय नाश्ते की व्यवस्था परिक्षार्थियों सहित साथ में आने वाले परिजनों के लिए सुबह छः बजे से लगाकर सुबह नौ बजे तक कुल 350 लोगों की व्यवस्था की दोपहर को 400लोगो के खाने की व्यवस्था की यह व्यवस्था सभी ग्रामवासियों ने मिलकर की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका विनायक युवा मण्डल व सरपंच प्रतिनिधि अजयपालसिंह बेदाना की रही इस मौके पर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, नायाब तहसीलदार पारसमल,आराई प्रेमसिंह परिहार, पटवारी सुरेश कुमार सहित विनायक युवा मण्डल के कार्यकताओं सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
Tags
ummedpur