यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर ने रीट की परीक्षा देने आने वालों को बांटते सामग्री
जालौर यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के सरंक्षक महेन्द्र जैन, मूलचंद अखाजी मेडीकल जालोर के द्वारा जालोर मुख्यालय पर आए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए भोजन के पैकेट व पानी की व्यवस्था की गई साथ मे व्यापारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष जालमसिह का सहयोग रहा। जिला प्रशासन के साथ मिलकर यूथ फ़ॉर नेशन सस्था प्रभारी सुरेन्द्रसिह व पी बी सेन करड़ा ने जालोर मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों के स्थानों पर भोजन व पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्भाली । परीक्षा केन्द्रों के बाहर साथ आए परीक्षार्थियों के परिवार के सदस्यों को भी भोजन पैकेट व पानी वितरण किया। परीक्षा के पश्चात शाम को जालोर शहर के होस्पिटल चौराहा, नया बस स्टेण्ड, कृषि मंडी बस स्टेण्ड समेत कई जगह जाकर भोजन के पैकेट सभी परीक्षार्थियों वितरण किए गए ताकि परीक्षार्थियों को रास्ते मे भोजन व पानी की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जिसमे सस्था के सदस्य अरविंद जोशी, महेन्द्र माली, प्रभुराम गोयल, जितेंद परिहार, जोगेश सेन, दिलीप भट्ट समेत कई सदस्य ने सहयोग किया।
अन्य समाज दिया योगदान
वही जालौर शहर में बाहर से आने वाले रीट परीक्षा देने आने वालों को जालोरवासियों ने भी अपना खाने की सामग्री बांटकर अपना योगदान दिया । अग्रवाल समाज , मीणा समाज , चौधरी , भील समाज , माली समाज , दर्जी समाज , कुम्हारों समाज , राजपुरोहित समाज , राजपूत समाज , खत्री समाज अन्य समाज के साथ नगर परिषद ने रैन बसेरा , जालौर जिले प्रशासन ने व्यवस्था किया ।
Tags
jalore