जालौर जिले में रीट परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ
जालौर रविवार को 2021 को साल की सबसे बड़ी परीक्षा जालौर जिले में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई । जालौर शहर सहित जिले के आहोर , रानीवाड़ा , भीनमाल , जसवंतपुरा में स्थापित 54 केन्द्रों पर दो पारियों में REET परीक्षा आयोजित हुई । लेवल -2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे पहली पारी में आयोजित हुई । जिसमें 11099 अभ्यर्थियों में से 11099 अभ्यर्थी परीक्षा देने बैठे । दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक लेवल -1 की परीक्षा आयोजित की गई । और हमारे जिले से 10 हजार 769 दुसरे जिले में गए । REET परीक्षा के चलते रविवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहा । परीक्षा में नकल व डमी अभ्यर्थी पकड़ने जाने का मामला सामने नहीं आया । शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न होने पर पुलिस , प्रशासन ने भी राहत की सांस ली । जिले में 11099 अभ्यर्थी अन्य जिलों से परीक्षा देने आए । रीट 2021 के लिए संग्रहण केन्द्र शांतिपूर्ण ढंग से रहीं हैं ।पुलिस - प्रशासन रहा मुस्तैद जिला कलक्टर नम्रता वृर्ष्णि व पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस - प्रशासन की टीम पूरी परीक्षा के दौरान अलर्ट मोड पर रही । परीक्षा केन्द्र के निकट किसी को भी नहीं रूकने दिया । जो परीक्षार्थी घडी , अंगूठी , चेन सहित अन्य आभूषण पहनकर आए उन्हें उतरवाया गया । यहां तक की चप्पल व शूज भी उतरवाए गए । फुल आस्तनी के कपड़े पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को रोका गया । फुल आस्तीन को हाफ करने के बाद उन्हें परीक्षा केन्द्र में स्केनिंग के बाद प्रवेश दिया गया । मास्क तक उतरवाए गए तथा परीक्षा केन्द्र में उन्हें नए मास्क दिए गए । इसके साथ ही संवेदनशील केन्द्रों पर मेटल डिटेक्टर से जांच की गई । नकल को रोकने के लिए पुरी व्यवस्था की गई थी । परीक्षा के दौरान नकल रोकने में लगे रहे । अबकी बार जालौर में ऐसा पहली बार हुआ कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा जालौर जिले में संपूर्ण हुआ ।
शाम के समय शहर में रही अफरा - तफरी पुलिस व्यवस्था बिगड़ी
विभिन्न स्थान से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी अलग - अलग समय पर यहां पहुंचे थे । ऐसे में ज्यादा भीड़ का अहसास नहीं हो पाया , लेकिन परीक्षा समाप्त होते ही एक साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी घर जाने की जल्दबाजी में बाहर निकल पड़े । इससे शहर में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया । शहर में पहले से निर्धारित बस स्टैंड तक पहले पहुंचने की जद्दोजहद में लोग नजर आए ।वहीं कुछ छात्रों ने अपनी जान जोखिम में डालकर गांव की लौटने लगें , जिसकें दौरान पुलिस व्यवस्था चौपट दिखाई दिया , बस में सफर करने वाले यात्रियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करके गांव लौट तो कुछ छात्रों ने खिड़की पर खड़े होकर गांव जाने लगें , अब सवाल यहां है कि पुलिस वालों ने किसी ने भी नहीं रोका किसी को जनहानि होते - होते रह गई । जिसके कारण कानून व्यवस्था बिगड़ी भी नजर आए । बस स्टैंड पर फिर पुलिस ने अपनी ओर से माकूल व्यवस्था के चलते व्यवस्थाएं सुचारू रही ।
Tags
jalore