एसीबी ट्रैप में निकला पटवारी पुलिस हिरासत में
आहोर । एसीबी ट्रैप के दौरान निम्बला पटवारी को म्युटेशन भरने की एवज में दस हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप कर पुलिस थाना लेकर आई । रिपोर्ट के अनुसार मांगीलाल पुत्र पदमाराम जाति मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी निंबला तहसील आहोर जिला जालौर ने परिवाद देते हुए बताया कि नंदाराम पुत्र सुवाराम जाति जाट उम्र 52 वर्ष निवासी गोविंदी तहसील नावां जिला नागौर हाल पटवारी पटवार मंडल निम्बला तहसील और जिला जालौर में कार्यरत पटवारी ने उनसे म्यूटेशन भरने की एवज में दस हजार की रिश्वत मांगी थी । परिवादी मांगीलाल की पैतृक आराजी ग्राम निम्बला पर लिए गए केसीसी लोन की पूर्ण होने पर रकम का म्यूटेशन एवं परिवादी के पिताजी की मृत्यु होने पर म्यूटेशन भरने की एवज में आरोपी नंदा राम चौधरी पटवारी द्वारा 10 हजार की रिश्वत की मांग की गई जिस पर दिनांक 26 सितंबर को परिवादी मांगीलाल द्वारा ब्यूरो कार्यालय जालौर में उक्त शिकायत प्रस्तुत की जिस पर उसी रोज दौरान मांग का सत्यापन नंदा राम चौधरी पटवारी द्वारा परिवादी मांगीलाल से उसके संबंधित म्युटेशन भरने की एवज में ₹10000 की मांग करना तथा आज दिनांक 26 सितंबर को ट्रैप कार्रवाई के आयोजन पर स्वतंत्र गवाहन के रूबरू आरोपी नंदन चौधरी पटवारी को ₹10000 की रिश्वत प्राप्त करते हुए दस्तयाब किया गया । रिश्वत की राशि आरोपी नंद राम चौधरी पटवारी की पेंट की जेब में रखे हुई बरामद हुई अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । संपूर्ण कार्रवाई एसीबी डीआईजी विष्णु कांत एवं एएसपी महावीर सिंह के निर्देशन में की गई ।
Tags
ahore