रेंजर लीडर विनीता राजपुरोहित के निर्देशन में सुखाड़िया विश्वविध्यालय में टीकाकरण शिविर में रेंजर टीम द्वारा सेवा कार्य एवं सहयोग
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविध्यालय में सितंबर से 14 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग, ज़िला प्रशासन उदयपुर और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविध्यालय के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे।महा टीकाकरण शिविर में विश्वविध्यालय की रेंजर टीम UCSSH- 01 की रेंजर्स ने टीकाकरण कार्य में सहायता की तथा सेवा का कार्य किया।
शिविर में प्रतिदिन सुबह 08 बजे से सांय 08 बजे तक शहरवासियों , आमजनों और छात्रों को निः शुल्क टीका लगाया जाता है। शिविर में कोवैक्सिन और कोविशिल्ड दोनों वैक्सीन लगाई जा रही है तथा शिविर का संचालन केयर इंडिया एनजीओ के द्वारा किया जा रहा है।
रेंजर लीडर सुश्री विनीता राजपुरोहित के निर्देशन में रेंजर्स कीर्ति देवड़ा, कोमल, भाविका, दुर्गा, डिंपल तथा रोवर क्रू के रोवर गोविंद ने शिविर की व्यवस्थाएं संभालने में मदद की ।
-- Reporter Kiran Rajpurohit
Tags
Udaipur