देवाश्रम गांव भगोड़ा की पहल, रीट अभ्यर्थीयों को केन्द्र तक निःशुल्क पहुँचाया।



देवाश्रम गांव भगोड़ा की पहल, रीट अभ्यर्थीयों को केन्द्र तक निःशुल्क पहुँचाया। 

पाली। ग्राम भगोड़ा के देवाश्रम संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा प्रयास किए जाते हैं। इसी कड़ी में रीट अभ्यर्थीयों हेतु भी इस संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया गया जिसमें भोजन व आवास व्यवस्था के साथ साथ अभ्यर्थीयों हेतु उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने ले जाने की व्यवस्था की गई। आश्रम के सनातन धर्म प्रचारक बालयोगी संतोष महाराज ने बताया कि परम पूज्य गुरदेव योगीराज देवारामजी महाराज के आशीर्वाद से सर्व समाज के रीट अभ्यर्थीयों हेतु छोटा रुणिजा पाली गुमटी में भोजन प्रसाद, आवास एवं परिवहन व्यवस्था की गई जो परीक्षा के दो दिन पूर्व से परीक्षा समाप्त होने के दिन तक जारी रही। इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न जिलो के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के लगभग 180 अभ्यर्थीयों ने सुविधा का लाभ लिया। महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई। प्रधानाचार्य दौलाराम मेघवाल एवं व्याख्याता लक्ष्मण बेगड़ द्वारा परीक्षार्थीयों को परीक्षा पूर्व एवं दौरान के दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक हेमराज गोयल, श्याम लाल टेन्ट व्यवसायी, मदनलाल डांगी, रमेश कुमार भाटी, जगदीश, विजय कुमार, पूनम चंद जोया, अशोक कड़ेला, कन्हैया भाटी, भानाराम, भोलाराम, राजू भाई सहित आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने