किशनगढ़ के नारायण प्रजापति का संयुक्त एशिया चैंपियन कप में चयन
जालोर जिले के आहोर तहसील के किशनगढ़ निवासी ऑलराउंडर नारायण प्रजापति का दुबई में आयोजित होने वाला यूनाइटेड एशिया चैंपियन कप 2021 में चयन हुआ है। नारायण प्रजापति शुरू से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं। क्रिकेट से उनका शुरू से लगाव रहा है। वे बचपन से ही पढ़ाई की अपेक्षा सदैव क्रिकेट के खेल ध्यान केंद्रित रहें। अपनी कड़ी मेहनत के बल पर उनका चयन संयुक्त एशिया चैम्पियन कप में हुआ। अब वे दुबई में क्रिकेट खेलने वाले आहोर के प्रथम खिलाड़ी बनें। नारायण प्रजापति का दो साल के लिए यास क्रिकेट फाउंडेशन से अनुबंध हुआ है।
Tags
jalorenews