उम्मेदाबाद में गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया
उम्मेदाबाद कस्बे में गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारों के साथ हुआ गणपति प्रतिमा का विसर्जन उम्मेदाबाद मेघवाल समाज मैं हर वर्ष की तरह इस साल भी गणेश चतुर को लेकर डांगरा तालाब ने गणपति बाबा को विराजमान किया गया था शुक्रवार शाम भव्य वरघोडा निकालकर विसजन किया गया इस अवसर पर भव्य वरघोडा बस स्टेशन बाजार से मुख्य मार्केट होते हुए युवक युवतियों डीजे एवं ढोल ढमाको की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे वही महिलाएं मंगल गीत गा रही थी पर गोरेगांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांव के डांगरा तालाब पर बहुत सा बीच रास्ते में जगह-जगह लोगों ने गणपति बाबा के दर्शन कर प्रसादी का लाभ लिया बर पूजा अर्चना भारती के बात गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया साथ ही पूरे रास्ते पर मैं सभी को प्रसादी वितरण की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणपति युवा मंडल के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे ।
Tags
Ummedabad