सैनी के जन्मदिन पर गौ सेवा कर फल वितरण किए
मरूधर आईना
फुलेरा
फुलेरा(निस):-कस्बे में यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक सैनी का जन्मदिन राजकीय चिकित्सालय में फल वितरित कर बनाया गया। उसके बाद गोमाता के बचाव के लिए रेडियम रिफ्लेक्टर की पट्टियां गोमाता के सिंगों पर लगाई गई व चारा खिलाया गया। इस पर सैनी ने कहा कि सभी को अपने जन्मदिन पर बेजुबानों को खाना खिलाना चाहिए जिससे हम अपने आने वाली कल के लिए पूण्य प्राप्त कर सके ओर मानव धर्म निभा सके इस मोके पर सुबह से ही सैनी को बधाई देने वालो का तांता लग गया नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, पार्षद प्रमोद मीना, यूथ अध्यक्ष मुकेश सैनी, नंदकिशोर रणवा, डॉ रामबाबू, डॉ संजय शर्मा, सहित कई लोगो ने गुलदस्ता व माला पहनाकर सैनी को जन्मदिन की बधाई दी
Tags
fulera