रीट अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क भोजन व ठहरने की ग्रामवासियों ने की व्यवस्था



रीट अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क भोजन व ठहरने की ग्रामवासियों ने की व्यवस्था 

मरूधर आईना। उम्मेदपुर
  
रीट परीक्षा 26 सितम्बर 2021 को लेकर परीक्षार्थियों के लिए आहोर उपखण्ड क्षेत्र के उम्मेदपुर कस्बे  में परीक्षा केन्द्र आया है। उन सभी अभ्यर्थियों के लिए विनायक युवा मण्डल व माली युवा ग्रुप उम्मेदपुर के द्वारा कस्बे में स्थित माली समाज धर्मशाला में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गयी हैं। मनीष परमार ने बताया की महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है। बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं सम्पर्क नम्बर  9772119898,9413465091,9004558225 पर सम्पर्क कर निःशुल्क व्यवस्था  ले सकते हैं।
और नया पुराने