*फिजिकल और वर्चुअल रनिंग और मैराथन करके विष्णु टाक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड*


मरूधर आईना/


*फिजिकल और वर्चुअल रनिंग और मैराथन करके विष्णु टाक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड*

*एडिशनल डी सी पी सुनिता मीणा ने सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया टाक को*

जयपुर - जयपुर के विष्णु टाक ने अपनी रनिंग के दम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है । विष्णु टाक ने साल 2020 में वर्चुअल और फिजिकल रनिंग और मैराथन करके नया कीर्तिमान रचा है ।
इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स की तरफ से विष्णु टाक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है इंडिया बुक ऑफ़  रिकॉर्ड की तरफ से विष्णु टाक को सर्टिफिकेट और मेडल देकर ये अचीवमेंट दिया। निर्भया स्क्वायएड कि नोडल ऑफिसर एडिशनल डी सी पी सुनिता मीणा ने विष्णु टाक को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये , विष्णु टाक ने इससे पहले कई सम्मान अपने नाम किये है, इसी साल विष्णु टाक का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था तथा ब्रावो बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विष्णु टाक ने 365 दिन में 215 हॉफ मैराथन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये है,विष्णु टाक ने जयपुर रनर तथा अल्ट्रा रनर का ख़िताब भी अपने नाम किया हुआ है, टाक पिछले 4 साल से रनिंग कर रहे है और अबतक लगभग एक हज़ार से अधिक रनिंग चैलेंज और मेराथन में हिस्सा ले चुके है साथ ही टाक कई संस्थानों के ब्रांड अम्बेसेडर भी है
और नया पुराने