महामंडलेश्वर के प्रतिनिधि के रूप में लिया भाग-कालुराम प्रजापत
जोधपुर ग्रामीण
गो रत्न पुरुष ओम मुण्डेल को गोमाता की तस्वीर की भेंट एक जोधपुर जिले की तह. बावड़ी के ग्राम सोयला श्री महादेव गोशाला में दि.23.9.21 को आयोजित हुई एक शाम गोमाता के नाम 'विशाल भव्य भजन संध्या 'में श्री श्री1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में विश्व स्तरीय गो
चिकित्सालय जोधपुर के अध्यक्ष कालुराम प्रजापत, राजस्थान प्रदेश प्रभारी-कामधेनु सेना नरसिंह गहलोत,राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष (पू.राज.)अशोक जांगु, रामजीवण सोऊ,रामकिशोर भाकल,गजेन्द्र सैन,चन्द्र प्रकाश ने जागरण में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक कलाकार डॉ.ओम मुण्डेल (गौ रत्न पुरुष) व अन्य गायक कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गई। गोशाला के प्रतिनिधियों ने कालुराम प्रजापत का स्वागत सम्मान किया कार्यक्रम के दौरान राजू मांजू को कालुराम प्रजापत द्वारा कामधेनु दर्शन पुस्तक भेंट की।गो चिकित्सालय के प्रतिनिधियों द्वारा डॉ.ओम मुण्डेल व आयोजनकर्ता को गोमाता की तस्वीर भेंट कर अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान सेकड़ो की तादाद में गौ भक्त शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ावा दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं