फैशन


 

Breaking News

देवलावटी परगना सेन समाज समिती कार्यकारिणी का गठन



देवलावटी परगना सेन समाज समिती कार्यकारिणी का गठन

 जसवंतपुरा देवलावटी सेन समाज की वार्षिक बैठक सैन समाज   छात्रावास में आयोजित की गई जिसमें देवलावटी परगने के तेरह गांवो के सेन समाज के लोगों ने भाग लिया ज्ञात रहे कि गत दो सालों से कोरोना के चलते बैठक नही हो सकी थी वार्षिक बैठक में प्रवासी समाज बंधु भी उपस्थित रहे। समाज विकास के कई निर्णय लिये गये  पुराने रुढिग्रस्त रिती रिवाजों को बंद कर समाज हित में निर्णय लिये गये। सेन समाज विकास समिती का रजिस्ट्रेशन करवाने, छात्रावास के कमरे पढाई करने वाले समाज के युवाओं को निशुल्क रहने के देना सहित कई निर्णय लिये गये साथ ही गत कुछ वर्षों से समाज में गलत निर्णय लिये गये थे उनको सुधार करने का निर्णय लेने के साथ जो उसके लिये जिम्मेवार थे उनको समाज द्वारा सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसे कार्य हुये और समाज का नुकसान हुआ तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। कार्यकारिणी को को पांच वर्ष पुरे होने एवं कई विवादग्रस्त निर्णय लेने पर कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । नवीन कार्यकारिणी में  अध्यक्ष-  भकाराम कलापुरा, उपाध्यक्ष- गोबराराम  चेकला, सचिव -  जीवाराम  भीनमाल, सह सचिव-  मुकेश जसवंतपुरा, कोषाध्यक्ष-  मुकेश गोलाणा, उपकोषाध्यक्ष- वीराराम  डोरडा, प्रचार मंत्री-  ईश्वर जसवंतपुरा, संगठन मंत्री-  डायाराम निबंज, व्यवस्थापक -  बगाराम  जसवंतपुरा, ओडीटर- राजूराम  निबंज, ईन्दर  गोलाणा, संरक्षक- मोहनलाल  जसवंतपुरा, मोहनलाल  डोरडा, सतीश निबंज, जवानाराम गजापुरा, चेलाराम कलापुरा, कृष्ण जाविया को सर्व सहमती से मनोनित किया गया। समाज द्वारा प्रीती भोज का आयोजन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं