ऊँट गाड़ी में पुस्तकालय एक अनोखी पहल


मरूधर आईना

ऊँट गाड़ी में पुस्तकालय एक अनोखी पहल 

 जोधपुर रूम टू रीड के राष्ट्रव्यापी रीडिंग कैंपेन  के तहत इस संस्था ने एक अनोखे कार्य की शुरुआत करते हुए रेगिस्तान की जहाज ऊँट गाड़ी में पुस्तकालय बनाया हैं! यह पुस्तकालय बहुत ही आकर्षक और देखने लायक हैं! इस संबंध में रूम टू रीड के जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि रीडिंग कैंपेन कि थीम #मैं जहाँ सीखना वहाँ # इंडिया गेट्स रीडिंग एट होम के तहत रूम टू रीड ने एक नवाचार करते हुए ऊँट गाड़ी में पुस्तकालय बनाया हैं! जो गाँव, ढाणी व घर-घर जाकर समुदाय सदस्यों को जागरूक कर रहा हैं कि सभी अपने बच्चों को घर पर रहते हुए पढ़ने और सीखने में मदद करें! यह ऊँट गाडी पुस्तकालय बच्चों, अभिभावकों और समस्त समुदाय को बहुत पसंद आ रहा  हैं! इसको देखकर सभी बहुत उत्साहित हो रहें हैं! इसी कड़ी में आगे रूम टू रीड के शिवकान्त सिंह और गणेश टांक ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को घर पर बहुत सारी पढ़ने लिखने कि गतिविधियाँ भी करवाई जा रहीं हैं जैसे - पठन गतिविधियाँ , लेखन गतिविधियाँ, चित्रकारी करना, कहानी सुनना और अलग-अलग विषयों पर बच्चों से चर्चा करना आदि ! इसके अलावा सभी समुदाय सदस्यों को फैमिली रीडिंग टाइम के बारे में भी बताया जा रहा हैं कि आपको अपने बच्चों के साथ 15 से 20 मिनट पढ़ना हैं और बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना हैं! ऊँट गाड़ी पुस्तकालय कार्यक्रम में गाँव के स्थानीय नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं! और इस कार्यक्रम के लिए रूम टू रीड कि प्रशंसा कर रहें हैं |
और नया पुराने