अभयधाम बेदाना में कृष्णा जन्माष्टमी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती नेशनल हाईवे 325पर स्थित अभयधाम आशापुरा माताजी मंदिर बेदाना के परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । सोमवार शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ व रात्रि बारह बजे पंडित घनश्याम श्रीमाली के सान्निध्य में हजारों महिलाओं के उपस्थित में कृष्ण भगवान के जन्मदिन धूमधाम से मनाया। मंगलवार को सुबह से नंदोत्सव के तहत गढ़ सिवाना के गुरु महाराज गोपालराम जी के सानिध्य में समस्त बालोत पट्टा के समाज बंधुओं ने वार्षिक समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर अभय धाम पर वर्ष भर के कार्यक्रमों की बोलियां लगाई गई। जिसमें बालोत पट्टे के समस्त राजपूत बंधुओं ने पुर्व प्रधान राव भंवरसिंह डोडियाली के सानिध्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया । इसके पश्चात नंदोत्सव में महिलाओं व पुरुषों के बीच धन वर्षा की गई तथा रिमझिम बारिश के मध्य जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ नंद उत्सव का आनंद लिया गया।मेले में पधारे श्रद्धालुओ की भोजन व्यवस्था भामाशाह मदनसिह पुत्र विजयसिंह बालोत डोडियाली ने की।संस्थान अध्यक्ष दशरथसिंह सेदरिया बालोतान ने कार्यक्रम में पधारे समस्त समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर समस्त बालोत पट्टा के राजपूत समाज के लोग मौजूद थे।
Tags
ummedpur