ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक की हुई मौत



ट्रेन की चपेट में आने से पशुपालक की हुई मौत

मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के धारेश्वर रेलवे स्टेशन के पास भेड़ बकरियां चरा रहे एक पशुपालक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । जीआरपी के हेडकानिस्टेबल मांगूसिंह व अमरसिंह ने बताया कि दुदोड़ निवासी इन्दुराम(60) पुत्र रूपाराम देवासी धारेश्वर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को अपनी भेड़ बकरियां चरा रहा था अचानक भेड़ बकरियां ट्रेक पर चली गई जिन्हें पशुपालक देवासी द्वारा रेलवे ट्रेक से नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा था तभी सामने से आ रही एक ट्रेन ने पशुपालक को चपेट में ले लिया घटना में पशुपालक गंभीर घायल हो गया जिसकी सूचना पर 108 के ईएमटी भुवनेश कुमार सैनी व पायलट दिनेश कुमार गुर्जर द्वारा गंभीर घायल अवस्था मे मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचाया गया जँहा प्राथमिक उपचार के दौरान घायल वृद्ध ने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपर्द किया गया ।
और नया पुराने