महिला चिकित्सक ने मारवाड़ से किया था पाली के लिए रैफर



चलती 108 एम्बुलेंस में ईएमटी ने करवाया प्रसव,

महिला चिकित्सक ने मारवाड़ से किया था पाली के लिए रैफर


मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से पाली के लिए रैफर की गई एक प्रस्तुता का प्रसव चलती 108 एम्बुलेंस में ईएमटी भुवनेश कुमार सैनी व पायलट दिनेश कुमार गुर्जर द्वारा करवाया गया । जानकारी के अनुसार राजकियावास निवासी शारदा पत्नी मांगीलाल के प्रसव पीड़ा होने पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था जँहा हीमोग्लोबिन की कमी को देखते हुए महिला चिकित्सक लीला ने प्रस्तुतता को पाली के लिए रैफर किया गया मारवाड़ अस्पताल से 108 के माध्यम से पाली ले जाते समय जाडन व पाली के बीच प्रस्तुतता के प्रसव पीड़ा अधिक होने पर ईएमटी भवनेश कुमार सैनी ने अपनी सूझ बूझ से सफल प्रसव करवाया जिसके बाद जच्चा बच्चा को स्वस्थ अवस्था में बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया । यहाँ प्रस्तुता के परिवारजनों ने 108 के स्टाफ को धन्यवाद दिया ।
और नया पुराने