फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी नौकरी का लाभ ले रहे व्यक्ति की जांच की मांग
आबूरोड। एक तरफ शिक्षित बेरोजगार दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद भी एक छोटी सी चुक के कारण सफलता हासिल नही कर सके है वही दूसरी ओर टीएसपी क्षैत्र, आबूरोड के स्थाई निवासी नही होते हुए भी फर्जी टाडा माडा क्षेत्र से प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी नौकरी कर रहेे है तथा सरकारी खजाने का भी नुकसान हो रहा है इसी आशय को लेकर कांग्रेस सोनिया ब्रिगेड के निम्बोडा निवासी चुन्नीलाल पुत्र रूडाराम मेघवाल ने निम्बोडा निवासी खंगाराराम पुत्र वागाराम मेघवाल जो फर्जी टीएसपी प्रमाण पत्र से राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय गोलियावास, उमरणी आबूरोड़ की जांच को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रकरण का समाधान नही होने पर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की सबूत के साथ अन्तिम अपील की है।
यह है कि प्रकरण :- चुन्नीलाल ने अपील सत्र 2018 से आज तक प्रशासन अधिकारीयों कोे सूचीत कर चुके है परन्तु प्रशासन अधिकारीयो के द्वारा इस प्रकरण की जांच नही की जा रही है एवं अपील में बताया गया है कि साठं-गांठ कर एवं सरकारी कार्मिको की मिलीभगत से टीएसपी प्रमाण पत्र बनाया और अध्यापक की सरकारी नौकरी हासिल की गई है जिससे टीएसपी के बेरोजगारो के साथ में धोखा है ऐसे में संबंधित अध्यापक खंगारराम प्रकरण की निष्पक्ष जांच की अपील चुन्नीलाल करता आ रहा है परन्तु चुन्नीलाल एक आम व्यक्ति होने से उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है।
कर चूके है अपील जिलाधिकारी सिरोही को :- चुन्नीलाल ने अपील मे बताया गया है कि तहसीलदार आबूरोड को सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी गई थी जो निश्चित समयावधि के बाद भी कोई जवाब नही मिलने पर जिलाधिकारी सिरोही को भी अवगत कराया गया था जिन्होने तहसीलदार आबूरोड को प्रार्थी को संबंधित सूचना देने हेतु निर्देश दिए थें पर कार्यवाही सिफर रही जिससे समाधान नही मिलने पर प्रशासन कार्योलयों के चक्कर लगाते रहे है परन्तु प्रार्थी चुन्नीलाल की अपील का कोई न्याय नही मिला है।
प्रार्थी का जवाब:- सत्र 2018 से आज तक तहसील प्रशासन आबूरोड व जिला कलेक्टर सिरोही को कई बार अवगत करवाने के बावजुद ओर जिला कलेक्टर सिरोही द्वारा तहसीलदार आबूरोड को जवाब हेतु पाबन्द किया लेकिन जिला कलेक्टर सिरोही का आदेश अवहेलना तहसीलदार आबूरोड के द्वारा की गई ये तो बहुत ही गम्भीर विषय है। तहसील प्रशासन की मिली भगत सामने आ रही हैं।
Tags
aburoad