मेरी गली मेरी जिम्मेदारी को बनाएंगे मुहीम- सोलंकी
जालोर जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता मोर्चा महिला मोर्चा की ओर से मेरी गली मेरी जिम्मेदारी की शुरुआत सेवा व समर्पण अभियान के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर गुरूवार को हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी की मौजूदगी में महिलाओं ने रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई की। इस दौरान सुबह सुबह ही महिलाएं रेलवे स्टेशन पहुंच गई व सफाई कर्मियों से झाड़ू लेकर सफाई शुरू कर दी। सोलंकी ने कहा कि मेरी गली मेरी जिम्मेदारी अभियान महिला मोर्चा जालोर की ओर से प्रारंभ किया गया है, जिसे पूरे जालोर नगरपरिषद क्षेत्र में चलाया जाएगा। हर वार्ड की महिला कार्यकर्ता से अपील की जाएगी कि अपने अपने वार्ड में लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करें। इस कार्य को धरातल पर करना होगा। इस पुनीत कार्य मे औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। कई बार सफाई कार्य में सिर्फ औपचारिकता ही बरती जाती है। इस काम मे हम सभी मिलकर काम करेंगे, तभी जालोर को पूर्ण स्वच्छ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश मे अब स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। हालांकि अभी भी इसमें सुधार की जरूरत है। महिलाओं का दायित्व भी है कि घर का कचरा बिल्कुल गली में नहीं डाले। क्योंकि अपनी गली अपनी जिम्मेदारी होती है। नाली की सफाई नहीं होने पर जागरूक बनें और तत्काल प्रभाव से नगरपरिषद में सूचना दे। जिस तरह अपने घर को साफ सुथरा रखते है, उसी तर्ज पर अपनी गली को साफ सुथरा रखना चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री अंजना सोलंकी, जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी, जिला उपाध्यक्ष मौसमी देवी, जिला मंत्री गायत्री गौड़, जिला उपाध्यक्ष रेखा देवड़ा, जिला आईटी सैल प्रभारी पुजा राव, जिला कार्यकारिणी सदस्य इन्दु चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य शकुन्तला, बागरा मंडल अध्यक्ष पूजा राजपुरोहित, ममता, गोपी, इन्द्रा, मांगी देवी,मनिषा, पुजा, सीमा आदि मौजुद रही ।
Tags
jalore