राजस्थान सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई का पुणे आगमन पर किया भव्य स्वागत

राजस्थान सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई का पुणे आगमन पर किया भव्य स्वागत

सिवाना :- पुणे स्थित महेश संस्कृतिक भवन में राजस्थान कांग्रेस सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री सुखरामजी बिश्नोई का पुणे आगमन पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर छत्तीश कॉम द्वारा स्नेह मिलन समारोह रखा गया। जिसमें सभी राजस्थानी प्रवासी बंधुओ द्वारा मंत्री का स्वागत राजस्थानी पगड़ी व माला द्वारा किया गया। राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री श्री सुखरामजी बिश्नोई ने मंच को संबोधित करते हुए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागृत किया। ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की अपील की। व्यापारियों को संबोधित करते हुए नेक व इमानदारी से व्यापार करने की राह दिखाई। वह अपने सरकार में किए हुए कार्यो की उपलब्धियां बताई। इस अवसर पर इस अवसर पर पुणे कांग्रेस पार्टी के सचिव अभयजी छाजेड़, नगरसेवक प्रकाश भाऊ कदम, अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन पुणे के अध्यक्ष भामाशाह पूनमाराम बिश्नोई फूलण, उद्योगपति बाबूलाल जाट, समाजसेवी ओमप्रकाश चौधरी, राजूराम सारण, हरीशभाई डोगियाल, नेनाराम काग, हिम्मतरामजी चौधरी, भावेश भाई गोड, मोहनलाल डुडी, मोहनलाल बोला, मोहनलाल खिलेरी, सोनाराम  ढाका, जगदीश सारण, गोविंदराम ढाका, आसुरामजी बोला, सदरामजी खावा, हनुमानराम बरड़ फूलण, भारमल जांगू फूलण सहित छतीस कॉम के भामाशाह व उधोगपति मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भामाशाह पूनमाराम जांगू फूलण द्वारा किया गया।


और नया पुराने