पशु एम्बुलैंस छुड़वाने हेतु जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गो चिकित्सालय पर झूठा आरोप लगाने वालों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय द्वारा बीमार व पीड़ित गोवंश हितार्थ संस्था द्वारा नागौर व जोधपुर में 18 पशु एम्बुलैंस संचालित है गत माह 25.8.21 को आसोप निवासी गोभक्त भींयाराम भार्गव द्वारा बीमार गोमाता हेतु एम्बुलैंस मंगवाई जो बलाया गांव से होते हुए आसोप जा रही थी, बलाया ग्राम के कुछ युवाओं ने पशु एम्बुलैंस रूकवाकर ड्राईवरों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाड़ी की चाबी छीन ली।
इस मामले को लेकर गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई व कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर नाम से अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन साैंपकर पशु एम्बुलैंस छुड़वाने एवं संस्था को न्याय दिलाने की मांग की
इस दौरान रमेश बिश्नोई, श्रवण सेन, राजूराम काला, रामप्रसाद भाटी,रामचन्द्र ज्याणी,नरपतराम काला, महिपाल बेनिवाल, सुरेश माली, पिंठूलाल, सचिव इत्यादि गोभक्त उपस्थित थे।
Tags
Nagor