मरूधर आईना
फतेहगढ़ देचू में पौधारोपण कार्यक्रम
जोधपुर ग्रामीण :- पौधारोपण जगमालसिंह की ढाणी फतेहगढ़ देचू में सौंदर्यीकरण व पर्यावरण संरक्षण के लिए मोहनलाल देवासी सीबीईओ देचू खेतसिंह राठौड़ खिरजा , प्रधानाध्यापिका ऊषा चौहान, बजरंगसिंह राजपुरोहित धनसिह सौलकी, संतोष भारती,पदमाराम , डुंगरसिह के हाथों पौधारोपण हुआ । पर्यावरण संरक्षण संयोजक जुगतसिंह करनोत ने बताया कि विद्यालय परिसर में 150 पौधे भामाशाहों के सहयोग से लगाकर सारसंभाल की जिम्मेदारी पर्यावरण प्रहरी बजरंगसिंह राजपुरोहित देचू को सौंपी गई।
विद्यालय परिसर में सौंदर्यीकरण व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के भामाशाह ड्रीप सिस्टम पानी की मोटर व तारबंदी जाली खमाण सिंह उर्फ राजु बन्ना देचू, पौधों के भामाशाह डॉ प्रभुसिंह बुड़किया के लिए सहभागिता निभाई।
Tags
Jodhpur