श्राद्धों के दौरान गायों को न खिलायें ज्यादा मात्रा में खीर, हलवा, पूरी व तली हुई चीजें- राष्ट्रीय अध्यक्ष

श्राद्धों के दौरान गायों को न खिलायें ज्यादा मात्रा में
खीर, हलवा, पूरी व तली हुई चीजें- राष्ट्रीय अध्यक्ष

पशु पालन विभाग बीमार गोवंश का तुरन्त शुरू करे उपचार- राठौड़

पूर्वजों की स्मृति में करे गौशालाओं में सहयोग- दिपेन्द्रसिंह

मरुधर आईना / नागौर 

नागोर । कामधेनु सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह राठौड़ ने सम्पुर्ण देशभर के गोभक्तों व गोसैनिकों से अपील करते हुए कहा कि आज सोमवार 20 सितम्बर से सम्पूर्ण देश में श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है, इस दौरान हिन्दु धर्म व शास्त्रों में मान्यता है कि गौमाता को हलवा, पूरी, खीर आदि का भोग लगाने से पूर्वज प्रसन्न होते है,जो बिल्कुल सही है। दुसरी ओर यदि गौमाता को हलवा, पूरी, खीर व तली हुई चीजों का ज्यादा मात्रा में भोग लगा देते हैं तो गोवंश काल के ग्रास भी बन सकते हैं, इसलिए गौग्रास देते समय गोवंश के जीवन का भी ख्याल रखें। क्योंकि पूरे दिनभर में थोड़ा-थोड़ा खाते-खाते शाम तक ज्यादा मात्रा में हो जाने से गोवंशों को अफारा आ जाता है और एसीडोसिस बन कर गोवंश की मौत हो जाती है। उस स्थिति में पुर्वजों को पुण्य न होकर दोष का भागी बनना पड़ता है। अतः अपने आस-पास के लोगों को भी इस सुचना से जाग्रत करें।
     राष्ट्रीय  अध्यक्ष ने कहा यदि अपने आस-पास ऐसे कोई बीमार व घायल गोवंश दिखाई दे तो तुरन्त नजदीकी चिकित्सालय या गौशाला भिजवायें। पशु पालन विभाग से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में पशु चिकित्सकों, सहायक पशु चिकित्सकों व कर्मचारियों को आदेश जारी करे कि सावधान रहते हुए गो सैनिकों द्वारा आने वाले बीमार गोवंश को तुरन्त उपचार उपलब्ध करवायें।
  राठौड़ ने कहा यदि कोई व्यक्ति पूर्वजों हेतु पुण्य प्राप्त करना चाहते है तो अपने पूर्वजों की स्मृति में गरीब व असहाय लोगों को भोजन करवायें और अपने नजदीकी गौशालाओं में जाकर पूर्वजो की स्मृति में गौमाताओं को हरा चारा, गुड़, बांटा व पानी के टैंकर डलवायें । जिससे उन्हें व पूवर्ज दोनों को पुण्य की प्राप्ति होती है।
और नया पुराने