लक्ष्मण मीणा हत्याकांड खुलासे को लेकर आहोर विधायक छगनसिंह सिंह राजपुरोहित ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
मरुधर आईना /
आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बताया कि आहोर उपखंड के शंखवाली गाँव में 11 वर्षिय मासूम नाबालिग छात्र लक्ष्मण मीणा की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई थी, हत्या के 7 महिना बाद भी ना तो पिडित परिजनों को मुहावजा मिला ओर ना हत्या का खुलासा हुआ है। विधायक राजपुरोहित ने लिखा कि पुलिस का हत्यारों तक नहीं पहुंचना जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ रहें हैं आपराध को रोकने के लिए सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए। राज्य में ऐसा ही चलता रहा तो आमजन का पुलिस प्रशासन व सरकार से न्याय का विश्वास खत्म हो जायेगा। न्याय में देरी भी अन्याय हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पिडित परिजनों को राज्य सरकार की ओर से मुहावजा व आर्थिक सहायता दिये जाने व हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की।
यह है मामला
जालोर जिले के आहोर उपखंड मुख्यालय के शंखवाली गाँव का नाबालिग मासूम 11 वर्षिय स्कूली छात्र लक्ष्मण मीणा कक्षा 6 में पढ़ता था, वह 11 फरवरी 2021 को अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचता, सुबह स्कूल के पास खेत में 12 फरवरी 2021 को लक्ष्मण मीणा का संदिग्ध अवस्था में शव मिलता है।
परिवार व मीणा समाज ने हत्या के खुलासे कि मांग को लेकर शव लेने से इन्कार किया था, तब पुलिस प्रशासन की ओर से हत्याकांड में 7 दिन में खुलासे व आर्थिक मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, तब परिजनों व मीणा समाज के लोगों ने 13 फरवरी 2021 को शव को उठाया था और अंतिम संस्कार किया गया था। यह प्रकरण पुलिस थाना भाद्राजून (आहोर) में धारा 307 में दर्ज हैं।
Tags
ahore