पादरली विद्यालय में अध्यापक अभिभावक की बैठक आयोजित
निकटवर्ती स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पादरली में राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार स्थानीय विद्यालय में अध्यापक अभिभावक बैंठक पीटीए प्रधानाचार्य श्याम सुंदर लोहार की अध्यक्षता एवं सीबीईओ कार्यालय से नियुक्त संदर्भ व्यक्ति राम नरेश पुनिया की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में अभिभावकों को कक्षा शिक्षण हेतु विद्यालय की तैयारियों से अवगत करवाया गया तथा साथ ही विद्यार्थी के बीमार होने पर विद्यालय नहीं भेजने हेतु बताया गया। लोहार ने प्रवेशोत्सव ऑनलाइन, ऑफलाइन शिक्षण सहित निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व वर्कशीट वितरण शत प्रतिशत किए जाने पर समस्त शिक्षकों को धन्यवाद दिया। लोहार ने आगामी 2 अक्टूबर से होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान की विस्तृत जानकारी देकर इसके प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया ताकि सरकारी योजना का लाभ आमजन को शिविर में तुरंत और वो भी बिना किसी परेशानी के मिल सके। बैठक में समस्त शिक्षक एवं अभिभावकों ने उपस्थित रहकर समस्या समाधान भी किया। बैठक का संचालन अध्यापक श्याम सुंदर परिहार ने किया।
Tags
padarli