महाविद्यालय में बी.ए प्रथम वर्ष की सीटों बढ़ाने को लेकर दिया ज्ञापन



महाविद्यालय में बी.ए प्रथम  वर्ष की सीटों बढ़ाने को लेकर दिया ज्ञापन 

जालौर  राजकीय महाविद्यालय सांचोर में बी.ए प्रथम वर्ष की सूची जारी की गई थी, जिसमे सामान्य वर्ग में 90.80% व ओबीसी वर्ग की 85.20% कट ऑफ रही। जिस कारण  क्षेत्र के सैकड़ो विद्यार्थीयो को महाविद्यालय में प्रवेश पाने से वंचित रहना पड़ेगा। महाविद्यालय में 200 सीटों पर करीब 400 आवेदन आये है ऐसे में बी ए प्रथम वर्ष के सेक्शन नही बढ़े तो महाविद्यालय में करीब 200 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रहेंगे। एबीवीपी ने प्राचार्य को बताया कि हमारे मांग पर गोर नही किया गया तो आगे रणनीति तय कर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जिला सह संयोजक छगनलाल माली, नगर मंत्री ईश्वर देवासी,जिला कार्य समिति सदस्य जितेश पुरोहित पालड़ी, छात्र नेता विशाल शर्मा , सुरेश बुनकर,पांचाराम दवे, दीपक परमार,निकिता जोशी,किरण कुमारी,भावना पुरोहित, दीपिका कुमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने