प्रशासन गांवों के संग अभियान गांधी जयंति 2 अक्टूबर से प्रारंभ


पाली सिटी, मरुधर आईना 


प्रशासन गांवों के संग अभियान गांधी जयंति 2 अक्टूबर से प्रारंभ 

सितम्बर। पाली सिटी, उपखंड स्तर के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 पर गांधी जयंति 2 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए 27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्री-कैम्प आयोजित किए जाएंगे। प्री-कैम्प के दौरान किए जाने वाले कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए 6 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। 
उप जिला कलक्टर पाली देशलदान ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के सफल संचालन के लिए 27 से 30 सितम्बर तक प्री कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान तहसीलदार पाली सुरेन्द्र कुमार को ग्राम पंचायत बोमादडा, सांपा, भांगेसर, निंबली उर्रा एवं डेण्डा के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार पंचायत समिति पाली विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी को हेमावास, सोनाईमांझी, सोडावास, टेवाली, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजेन्द्रसिंह को मनिहारी, भांवरी, डरी, साकदड़ा, सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार भाटी को खैरवा, वडेरवास, बाणियावास, लांबिया, सहायक विकास अधिकारी हीरालाल गोयल को दयालपुरा, गिरादड़ा, रूपावास, गुरडाई तथा सहायक विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को ग्राम पंचायत गुदोज, डिंगाई, गुडाएंदला, कूरना के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। 
उन्होंने बताया कि प्रभारी अधिकारी द्वारा आवंटित क्षेत्रों का नियमित रूप से भ्रमण करते हुए कमेटी के कार्यो की समुचित मॉनिटरिंग करेंगे एवं आमजन से फीडबैक किया जाकर प्रतिदिन सायं 4 बजे निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करेंगे। जिन ग्राम पंचायतों में प्री-कैम्प में प्राप्त परिवेनाओं की संख्या कम है, उन ग्राम पंचायतों में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है इसके लिए पंचायत स्तर पर गठित कोर कमेटी को पाबंद करे। अभियान के दौरान आ रही समस्याओं के निवारण के लिए उपखंड मुख्यालय को अवगत कराते हुए समस्या के निराकरण की कार्यवाही करेंगे। समस्त विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन तथा शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान निष्पादित किए जाने वाले कार्यो का पर्यवेक्षण करेंगे।
------
और नया पुराने