संस्थाओं के पंचायत समिति सोजत के साण्डिया ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 69.75 प्रतिशत मतदान



पाली सिटी, मरुधर आईना



संस्थाओं के पंचायत समिति सोजत के साण्डिया ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 69.75 प्रतिशत मतदान

सितम्बर।पाली सिटी, पंचायतीराज संस्थाओं के पंचायत समिति सोजत के साण्डिया ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 69.75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार जिले के वार्ड पंच चुनाव के लिए 61.78 प्रतिशत मतदान मंगलवार सायं पांच बजे तक हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि सोजत पंचायत समिति में सांडिया सरपंच के चुनाव में प्रातः 10 बजे तक 13.22 प्रतिशत मतदान हुआ यहां 489 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार 12 बजे तक 35.39 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 1309 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 3 बजे तक 57.18 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 2115 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग कर लिया। सायं 5 बजे तक 69.75 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 2580 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर लिया। यहां कुल 3699 मतदाता हैं। 
इसी प्रकार वार्ड पंच पद के लिए हुए उप चुनाव में प्रातः 10 बजे तक 22.61 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 1684 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार 12 बजे तक 42.64 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 3176 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर 3 बजे तक 56.24 मतदान हुआ जिसमें 4189 मतदाताओं ने मतदान किया। सायं 5 बजे तक 61.78 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 4602 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया। वार्डपंचों के लिए 7 हजार 449 मतदाता है।
और नया पुराने