मरूधर आईना
बालिका विद्यालय परिसर में लगाए ट्री गार्ड
जोधपुर ग्रामीण :- पड़ासला राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पंचायत समिति प्रतिनिधि डूंगर राम सियोल व समस्त रालोपा कार्यकर्ताओं द्वारा 21 ट्री गार्ड (सुरक्षा कवच) लगाएं गए!* प्रधानाध्यापक एस आर विश्नोई ने कहा कि पर्यावरण हित के लिए युवाओं की सराहनीय पहल की गई! साथ ही विद्यालय परिवार ने पंचायत समिति प्रतिनिधि डूंगर राम सियोल को साफा पहनाकर स्वागत किया! इस दौरान शिक्षक सुनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सुशीला, संगीता कुमारी, सुमन कुमारी, राष्ट्रीय तेजवीर सेना ग्राम इकाई अध्यक्ष अर्जुन गोदारा, महाराजा सूरजमल सेना लोहावट विधानसभा अध्यक्ष महेन्द्र डूडी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना लोहावट अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खिंची पप्पू डूडी, रमेश फौजी, हिराराम भाम्भू, जंसराज साई, मांगीलाल गोदारा, ओम मूंड, दुर्गा राम व खेताराम मूंड सहित ग्रामीण व विधार्थी मौजूद रहें |
Tags
Jodhpur