एक शाम भैरूजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन।
जायल - कस्बे के खींचियो के महल के पास स्तिथ बुर्ज के भैरूजी मन्दिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मशहूर गायक कलाकार प्रकाश खिंयाला द्वारा जागरण में विशेष प्रस्तुति देते हुए भेरुजी गगरिया घमकावे आदि भजनो की शानदार प्रस्तुति दी गयी कार्यक्रम में पुरुषोत्तम प्रजापत, पृथ्वीराज पुरोहित गिरधारी सेन ,कान्हा सोनी, कुलदीप ,रामदेव जोया ,कमल खटीक ,किसन सेन सहित आदि भक्तगण मौजूद रहे।
Tags
jayal