मरूधर आईना
रा.मा.भ्र.वि.स. के सदस्यों ने नागौर सांसद से की मुलाकात
जोधपुर ग्रामीण :- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के राजस्थान प्रदेश कार्यध्यक्ष उमेद सुथार द्वारा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ उनके निवास पर मुलाकात कर राष्ट्रीय मानवधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी सासंद हनुमान बेनीवाल ने बताया धरातल पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विशेष रूप से संगठन के साथ में खड़ा रहुंगा जहाँ जरूर पड़े वहाँ बुला लेना हर विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी बैठ चुकी है इसे जड़से उखाड़ फेंकने की जरूरत है इस के दौरान गणेश सुथार , पोलीस फ्रेंडस वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र राज्य सचिव पंढरपुर भोमाराम सुथार, आरएलपी महामंत्री मांगीलाल बेनीवाल , चामू ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम बेनीवाल, मिडिया प्रभारी विक्रमसिंह राठौड़ नाथङाऊ आदि कई संगठन के सदस्य मौजूद थे |
Tags
Jodhpur