मरूधर आईना/कुचामन सिटी
*मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा का जन्मदिन मनाया धूमधाम से*
* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा का जन्मदिन आज राजस्थान भर के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया, लोकेश शर्मा राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ काम कर रहे है, दांतारामगढ़ विधानसभा से सीकर युवा विकास प्रेरक सागर कुमावत ओर एकता ट्रांसपोर्ट कम्पनी के डायरेक्टर रामगोपाल थालोड़ ने विशेषाधिकारी से मिलकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं पेंसिल स्कैच भेंट किया, लोकेश शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर इसी तरह उतारते रहो जिस से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल सकें, रामगोपाल थालोड़ ओर सागर कुमावत ने धरातल की रिपोर्ट लोकेश शर्मा को बताई जिस से शर्मा ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह धरातल पर कार्य करते रहे, जन्मदिन पर राजस्थान भर से कांग्रेस साइबर टीम के कार्यकर्ताओं ने आकर शर्मा को बधाई दी। विशेषाधिकारी ने इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने ओर मजबूती के साथ शर्मा से जुड़कर काम करने का विश्वास दिलवाया, इनायत अली कुरेशी भगवान गणपति की फ्रेम भेंट की, शर्मा ने इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि उनका इस्तीफा मंजूर करें, मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पद की मुझे कोई लालसा नही है मैं पहले भी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करता आया हूँ और आगे भी करता रहूंगा, शर्मा ने कहा कि "मैं 1993 से एनएसयूआई में था उसके बाद सक्रिय राजनीति में आया और जब पूर्व विधायक चौधरी नारायण सिंह प्रदेशाध्यक्ष थे तब उन्होंने मुझे मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी," आज अशोक गहलोत के साथ काम कर के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम अनवरत करते रहेंगे, जन्मदिन के मौके पर रामचंद्र यादव, अशोक, यादव, कुशाल गहलोत, मुकेश सैनी, रामवतार सैनी, रुकमानंद स्वामी, नेमीचंद भाकर, गन्नी भाई सिंधी, पंकज यादव, महिपाल विश्नोई, हरीश देवासी के साथ सैकड़ों सायबर टीम के साथियों ने जन्मदिन की बधाई दी ।
Tags
Kuchaman