नामदेव युवा परिषद जालौर ने विधायक को सौंपा ज्ञापन


नामदेव युवा परिषद जालौर ने विधायक  को सौंपा ज्ञापन

मरुधर इंडिया 
आहोर

नामदेव युवा परिषद, जालोर की आहोर इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष खीमराज नामदेव के नेतृत्व में संत शिरोमणि श्री नामदेवजी महाराज के 751 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री , भारत सरकार के नाम छगन सिंह  राजपुरोहित विधायक आहोर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में युवा परिषद द्वारा भारत सरकार से निवेदन  किया कि इस वर्ष हिन्दू नामदेव छीपा समाज संत नामदेवजी महाराज की जयन्ति वर्ष मना रहा है, इसको देखते हुए भारत सरकार संत नामदेवजी महाराज के नाम से सिक्का जारी करे  ताकि समाज एवं संत नामदेवजी महाराज को सम्मान मिल सके, इस मौके पर  खीमराज नामदेव , जिलाध्यक्ष ,नामदेव युवा परिषद द्वारा पूरे देश के नामदेव युवा परिषद एवं संगठनो से आह्वान किया गया कि , वे भी अपने स्तर से वर्तमान सरकार से सिक्का जारी करवाने हेतु प्रयास करे।  इस देश मे कई सरकारे आयी लेकिन किसी भी सरकार ने आज दिन तक संत नामदेव जी महाराज को कोई सम्मान नही है दिया है,जबकि पूरे देश मे नामदेव समाज करीबन 50 लाख से एक करोड़ की आबादी में फैला हुआ है। इस मौके जिला उपाध्यक्ष धनराज नामा हरजी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौहान गुडा बालोतान, तहसील ब्लॉक अध्यक्ष भेरूलाल चौहान, आहोर , आहोर नगर अध्यक्ष महेंद्र परमार, गोदन ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सोलंकी, प्रचार मंत्री बाबूलाल गहलोत जोगावा, गुडा बालोतान ब्लॉक अध्यक्ष भरत चौहान, अशोक कुमार एवं महेश चौहान आहोर सहित अन्य उपस्तिथ रहे।
और नया पुराने