मैसूर में ब्रह्मालीन शांतिनाथजी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई
श्री भोमिया राजपूत समाज मैसूरु, गुंडलपेट, कुशालनगर, नंजनगुड, सरगुर, चामराजनगर, पांडवपुर, जनकहल्ली के तत्वावधान में पीर शांतिनाथ महाराज की 9वीं पुण्यतिथि साधारण रूप से मनाई गई। सर्वप्रथम ब्रह्मालीन शांतिनाथ जी महाराज की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर कर दीप प्रज्वलित कर पंडित अमृत लाल भट्ट ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई। इस मौके पर ब्रह्मालीन पीर शांतिनाथ जी महाराज की महिमा मंडन किया गया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक खिम सिंह भायल, अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष सवाई सिंह सिसोदिया, सचिव शैतान सिंह राठौड़ व धनसिंह परमार, सदस्य परबत सिंह, नैन सिंह दहिया, नैन सिह भाटी, प्रेमसिंह, छैल सिंह, तेज सिंह, भूर सिंह, रूपसिह, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags
news