*सांसद डांगी कि मंशा के अनुरूप जनता के हर दुख दर्द में कंधे से कंधे लड़ाकर गहलोत सरकार की योजनाओं और रीति नीति को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता*




*सांसद डांगी कि मंशा के अनुरूप जनता के हर दुख दर्द में कंधे से कंधे लड़ाकर गहलोत सरकार की योजनाओं और रीति नीति को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता*  

*आबुरोड*-सांसद नीरज डांगी कि मंशा के अनुरूप जनता के हर दुख दर्द में कंधे से कंधे लड़ाकर गहलोत सरकार की योजनाओं और रीति नीति को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता  रहेगी यह बात नवनियुक्त प्रधान लीलाराम गरासिया और उप प्रधान ललित सिंह ने स्वागत समारोह में उपस्थित आमजन के बिच कही रविवार को सेवादल कांग्रेस और अल्पसंख्यक कमेटी की और से नवनियुक्त प्रधान और उप प्रधान का स्वागत किया गया आबूरोड सेवादल कांग्रेस और अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी कि और से कांग्रेस कार्यलय में आबूरोड पंचायत समिति के नवनियुक्त प्रधान लीलाराम गरासिया एवं उपप्रधान ललित सिंह सांखला का स्वागत बहुमान सरपंच संघ रेवदर जी अध्यक्ष भवानी सिंह भटाना नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी कि अगुवाई में सेवादल के अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा और अल्पसंखयक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर खान कि और से साफा और फूल मालाओ से किया गया इस अवसर पर  उपस्थित दर्जनों कार्यकर्ताओं की और से भी प्रधान गरासिया और उपप्रधान सांखला का भव्य स्वागत किया  नवनियुक्त प्रधान लीलाराम गरासिया और उपप्रधान ललित सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सांसद नीरज डांगी कि मंशा के अनुरूप जनता के हर दुख दर्द में कंधे से कंधे लड़ा कर विकास करने गहलोत सरकार की योजनाओं और रीति नीति को आगे बढ़ाते हुए आमजन को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने का विश्वाश दिलाया इस अवसर पर लाखाराम पूर्व सरपंच खगाराम सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ओबीसी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष दलपत प्रजापत पार्षद पार्षद सुमित जोशी सुनील खोत दिनेश मेघवाल पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे पि सिंह जिला सचिव दिलीप शर्मा सेवादल के उपाध्यक्ष गजेंदर काग मनोज कुमार जावेद खान सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे
और नया पुराने