देवझुलनी एकादशी पर ठाकुरजी की निकाली रेवाङी,ङीजे की धूम पर झुमे भक्त


देवझुलनी एकादशी पर ठाकुरजी की निकाली रेवाङी,ङीजे की धूम पर झुमे भक्त


जालोर। जिले के पॉथेडी गांव  मे देव झुलनी एकादशी का पर्व श्रध्दा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दौरान गांव मे ङीजे व ढोल धमाको के साथ रेवाड़ी  ठाकुरजी मन्दिर से रवाना होकर महादेवजी मन्दिर से हनुमानजी मन्दिर होते हुए ठाकुरजी की रेवाङी रथ पर निकाली गई जिसमे युवक-युवतियो ने ङीजे की धूम पर नृत्य किया वही हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाते हुए विधि-विधान से ठाकुरजी की पूजा अर्चना की गई।
रेवाङी गांव के विभिन्न मोहल्लो से होते हुए पुनःठाकुरजी महाराज की प्रतिमाओ को मंदिरो मे विराजमान किया गया।इस दौरान वागसिंह, चन्दनसिंह,श्रवणदास, गवरदास,हस्तीमल रामावत,महेंद्रसुथार,ललीतजेन,नगाराम चौधरी,महेन्द्र लोहार समेत सेकेङो लोग मौजूद रहे।।
और नया पुराने