किशनगढ़ में एक शाम श्री कृष्ण के नाम भजन संध्या का आयोजन


किशनगढ़ में एक शाम श्री कृष्ण के नाम भजन संध्या का आयोजन


निकटवर्ती किशनगढ़ गांव में प्रजापति युवा मित्र मंडल द्वारा दही हांडी एवं रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के नवनियुक्त युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष किशनाराम प्रजापत का गांव के गणमान्य नागरिकों एवं युवा साथियों द्वारा साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिसमें किशनाराम प्रजापत ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्वागत सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मगाराम, झपूराराम, मादाराम, भूदाराम, चौथा राम, खीमाराम, पप्पू राम, गटाराम, उत्तम कुमार, सम्पत राम, जबराराम, भावेश, केवलाराम, मेराराम, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, सुन्दर प्रताप, श्रवण, थानाराम, जीवताराम, जगतराम इत्यादि युवा मौजूद रहे।

और नया पुराने