विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल पाली के तत्वावधान में गांधी मूर्ति स्थित माली समाज भवन में तीन दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला मीडिया प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी समाजस्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
विभाग सहसयोंजक अनिल चौहान ने बताया कि पाली शहर की सर्व समाज की 16 टीमें भाग लेंगी । व सभी मैच मेटिंग पर खेले जाएंगे। कबड्डी प्रतियोगिता 22, 23,24 सितम्बर तीन दिन चलेगी,।
कब्बडी प्रतियोगिता में रावणा राजपूत समाज, माली समाज, विप्र समाज, गुर्जर गौड़ समाज,सेन समाज, बावरी समाज, विश्नोई समाज, पटेल समाज, खटीक समाज, जांगिड़ समाज, कुमावत समाज श्री राम कुमावत समाज, गोस्वामी समाज, श्री सीरवी समाज, सीरवी आईजी समाज, नामदेव छिपा समाज, ये 16 टीमें भाग लेंगी।
कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर प्रान्त मंत्री परमेस्वर जोशी, विभाग मंत्री भीमराज चौधरी, जिला मंत्री प्रवीण सीरवी,जिला अध्यक्ष विजय राज सोनी, जिला उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप गुप्ता ,जिला संयोजक नीरज सोनी, जिला मिलन प्रमुख बलवीर सीरवी,नगर संयोजक प्रवीण सोनी, नगर सह संयोजक राकेश कुमावत, नगर सह संयोजक अनिल सोनी, नगर उपाध्यक्ष राकेश गहलोत,
नगर सह ब्लोउपासन प्रमुख भावेश राठौड़,नगर मिलन प्रमुख हरीश सोनी, नगर गौरक्षा प्रमुख कैलाश कुमावत,ओम प्रकाश गुर्जर, मयंक उपाध्याय, रवि प्रजापत, प्रमोद गिरी,सुरेंद्रपुरी रतन मेवाड़ा,सहित कार्यकर्ता लगे हुए है।
Tags
pali