भाद्राजून में पर्यावरण क्लब के तत्वावधान में किया पौधारोपण




भाद्राजून में पर्यावरण क्लब के तत्वावधान में किया पौधारोपण


निकटवर्ती भाद्राजून कस्बे में स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल भाद्राजून में कृषि विज्ञान व भूगोल विषय के छात्रों द्वारा गणित पर्यावरण क्लब के तत्वावधान में जोधपुर रोड़ पर स्थित भूतानाड़ा तालाब की पाल पर पौधारोपण किया गया। जहां प्रभारी जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कृषि विज्ञान व भूगोल के छात्रों ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत बरगद, नीम व पीपल के पौधे लगाये। वहीं तालाब की पाल व आसपास साफ सफाई का श्रमदान कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। संस्था प्रधान हनुमानसिंह बिठू ने पर्यावरण क्लब की पौधारोपण टीम को हरी झण्डी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। वहीं सभी छात्रों ने एक छात्र एक पौधा कार्यक्रम के तहत पाल पर लगे पौधो की सार संभाल का संकल्प लिया।
और नया पुराने