राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम लागू करने को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन
मारवाड़ जंक्शन:-राजस्थान सिविल सेवा पेंशन 1996 लागू करने को लेकर एन पी एस ई एफ आर के पाली जिलाध्यक्ष अब्दुल सलीम पठान ने मारवाड़ विधायक खुशवीरसिंह जोजावर को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में बताया गया कि नई अंशदायी पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित होने के कारण लाखों कार्मिक को एवं उनके परिवार को उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात वृद्धावस्था में आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है,एनपीएस योजना में न्यूनतम पेंशन की भी कोई गारंटी नहीं है एनपीएस में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्हें मात्र नो सो व बारह सौ रुपये तक पेंशन मिलने के प्रकरण सामने आ रहे हैं जिससे एनपीएस के खिलाफ प्रदेश के कार्मिकों में रोष व्याप्त है इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं परंतु सरकार लाखों कार्मिकों और उनके परिवार की सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं । इस मामले को लेकर विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान सिविल सेवा अंशदायी पेंशन नियम 2005 को निरस्त कर जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कार्मिकों के लिए राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 लागू करने की मांग की ।इस मौके पर शिक्षक नेता राकेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे ।
Tags
marwarjunction