वन्य जीव प्रेमियों ने वन मंत्री सुखराम विश्नोई को दिया ज्ञापन
मरूधर आईना/बम्बोर
पर्यावरण प्रेमी बालाराम बेनिवाल ने बताया कि आज वन भवन जोधपुर में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने वन विभाग के विभिन्न क्षेत्रों से सभी पधारे वन विभाग अधिकारियों कि विशेष मीटिंग ली तथा वन विभाग अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप कारवाई को जल्द ही करे ओर जों जों वन विभाग में कमी है वो हमे लिखित अवगत करवाए जिसको मै राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिल कर उस समंस्या का निराकार कर सकें। विभिन्न क्षेत्रों में शिकार घटनाएं हो रही है वहां पर गश्त करे । जोधपुर संभाग क्षेत्र् में हो रही शिकार घटनाएं को देखते हुए विश्नोई समाज कि विभिन्न सस्था विश्नोई कमांडो फोर्स ,अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के साथ आनेक वन्य जीव प्रेमियों ने वन मंत्री सुखराम जी विश्नोई को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर लोहवाट विधायक किसनाराम विश्नोई, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ,उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई ,,जिला परिषद सदस्य अशोक भांभू के साथ
बिश्नोई कमांडो फोर्स प्रदेश अध्यक्ष पुखराज खेड़ी बिश्नोई ,महासभा के सदस्य ओमप्रकाश लोल , हिम्मताराम भादू ,इंद्रजीत गीला, श्रीराम सोउ, बालसा बेनिवाल, अशोक लाभुवाणी रमेश गोदारा,राजू सारण ,प्रकाश गोदारा , सज्जन सिंह करनावट सहित कई वन्य जीव प्रेमी मौजूद थे
Tags
bambore