पाली के साथ मारवाड़ को भी मिले जोगड़ावास का पानी:-विधायक सिंह
मारवाड़ जंक्शन:-पँचायत समिति में मारवाड़ विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने अधिकारियों के साथ एक बैठक ली । बैठक में विधायक खुशवीरसिंह जोजावर ने कहा कि अगर आगे बरसात नही होती है तो पेयजल के लिए जोगड़ावास का पानी पाली के साथ साथ मारवाड़ क्षेत्र को भी मिले उन्होंने कहा की यथासंभव बरसात हो जाएगी तो पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाएगा लेकिन अगर बरसात पर्याप्त नही हो पाई तो जोगड़ावास के बांध के पानी को पाली के साथ मारवाड़ के लिए भी उपयोग किया जाए इसको लेकर कलेक्टर से बात करेंगे । उन्होंने कहा कि जोगड़ावास का पानी पाली ले जाकर फिल्टर कर वापस मारवाड़ के लिए भेजे इससे बेहतर मारवाड़ में फिल्टर प्लांट है कुछ पानी का उपयोग यहां फिल्टर कर के पेयजल के रूप में किया जाए जिससे राजस्व खर्च भी अधिक नही होगा । इस मौके पर विकास अधिकारी किशनसिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे ।
Tags
marwarjunction