राजकीय अंबेडकर छात्रावास आहोर में विधिक सेवा द्वारा कानूनी जानकारी दी गई



राजकीय अंबेडकर छात्रावास आहोर में विधिक सेवा द्वारा कानूनी जानकारी दी गई


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय अंबेडकर छात्रावास आहोर में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्रावास के विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला सेशन न्यायाधीश विरेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार छात्रावास के विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी के तहत बताया गया कि विद्यार्थी जीवन एक जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। जिसमें हम एक संस्कारवान व्यक्ति बनकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। वहीं नशा मुक्ति पर बताया कि आज हमारा स्वास्थ्य भी पर्यावरण की भांति प्रदूषित हो रहा है। हमें हमारे स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना है। नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना है। आज की युवा पीढ़ी शराब गुटखा पान मसाला गांजा आदि का सेवन कर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह स्वास्थ्य के लिए घातक है। इसके बावजूद कुछ लोग उसका सेवन कर अपने शरीर में बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थी जीवन में सोशल मीडिया से दूर रहकर अध्ययन करना है। ऑनलाइन गेम्स से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वहीं बाल विवाह एक सामाजिक अपराध, मृत्यु भोज निवारण अधिनियम, कोविड-19 टीकाकरण, की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर जोधाराम मेघवाल, एडवोकेट चक्रवर्ती सिंह सुगालिया व छात्रावास के विद्यार्थी गण मौजूद रहे।
और नया पुराने