जानेवा पश्चिम में रक्तदान शिविर का आयोजन
मरुधर आईना /
एनजीओ ढाणी के तत्वाधान में महा सती दादी रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया, एनजीओ के निदेशक शिव नारायण सेन ने बताया कि रक्तदान महोत्सव में विशेषकर पांचला सिद्धा, जोधियासी, जानेवा, नागौर, खेराट और आसपास के कई गांव के युवाओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया ! पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय नागौर की टीम में श्रीमती सुनीता सिंह आर्य, रामपाल गहलोत, धर्मवीर सिंह , कालू सैनी, एवं तेजाराम ने सहयोग किया।
इस दौरान सचिव धीर चंद तंवरा ,उपाध्यक्ष राधाकिशन मारू , अखाराम मेहरा , कृष्णपुरा ,भरत सिंह , सियोनाथ खेराट, महिपाल गोदारा, देवाराम पांचला सिद्धा, कांनचंद डेह, जोधियासी से सुनील ,सहीराम झाड़ीसरा, भारमल जालनियासर के साथ लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया ।
Tags
news