चांदेसरा गाँव मे कान्हा ने फोड़ी मटकी कृष्ण जन्मोत्सव पर देर रात श्रद्धालुओं ने मनाया जश्न



चांदेसरा गाँव मे कान्हा ने फोड़ी मटकी कृष्ण जन्मोत्सव पर देर रात श्रद्धालुओं ने मनाया जश्न

मरुधर आईना/बम्बोर

कस्बे में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को जन्माष्टमी का पर्व छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजर्गो महिलाओं सहित सभी ने मिलकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया सुबह देव प्रतिमाओं की विशेष पूजन करके आकषर्क श्रगार किया सुबह से ही मंदिर में भगवान कृष्ण राधा के दर्शन को भक्तों की भीड़ रहती है भक्तों ने उपवास रखकर अपनी मनोकामना मांगी रात 12बजे पर क्षेत्र के युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया हर कोई दही की।मटकी फोड़ने में उत्सुक था इस दौरान गणपत सिंह देवी सिंह प्रेम सिंह नपरत सिंह j श्रवण सिंह पुखराज सिंह आदि गाँव सैकड़ो लोग मौजूद रहे
और नया पुराने