*विधायक राजपुरोहित ने बीओटी टोल सड़क का नवीनीकरण करवाने का दिया अंतिम अल्टीमेटम।*
मरुधर इंडिया
आहोर,
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मुख्य राज्य राजमार्ग व बीओटी टोल मार्ग रोहट से वाया आहोर से जालोर तक सड़क का नवीनीकरण करवाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अंतिम अल्टीमेटम देते हुए लिखा कि टोल सड़क पूर्णतया क्षतिग्रस्त अवस्था में है और आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं इसका नवीनीकरण का कार्य अगस्त 2020 को शुरू करवाना था लेकिन राज्य सरकार को कई बार पत्र, ज्ञापन देकर व विधानसभा सत्र में सदन में भी इस टोल सड़क के निर्माण कार्य करवाने के लिए मुद्दा रखा, जिसमें आश्वासन दिया था बारिश के मौसम के बाद सितंबर माह में काम शुरू करवा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक टोल सड़क का नवीनीकरण कार्य शुरू नही हुआ है इस बार विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने इस टोल सड़क के निर्माण कार्य हेतु पत्र लिखकर अंतिम रूप से अल्टीमेटम दे दिया है कि सितंबर माह में बीओटी सड़क का नवीनीकरण कार्य शुरू नहीं होता है तो रोड़ जाम कर विशाल आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की रहेगी।
Tags
ahore